ग्रामीण क्षेत्रों में बंद रहे एटीएम के शटर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

atm-amritpurफर्रुखाबाद:(अमृतपुर) नोट बंदी की समस्या से सोमबार को और अधिक लोग परेशान दिखे| सोमबार को एटीएम खुलने थे| लेकिन कस्बे में लगा एटीएम पैसे के आभाव में पूरे दिन बंद रहा| जिससे जरूरत मंदों को काफी दिक्कत का सामान करना पड़ा|

बैंक की सोमबार को छुट्टी थी| जिस कारण लोग भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के बाहर सुबह से ही जामा होने लगे लेकिन एटीएम खाली होने के कारण नही खोला गया | जिससे ग्राहक काफी परेशान दिखे| बैंक का गार्ड ही बाहर बैठकर लोगो को दिलासा दे रहा था| वही पहले से ही समस्या है की एटीएम में नया 2000 का नोट नही निकल रहा है| जिसके चलते ग्राहकों के साथ ही साथ बैंक कर्मियों के भी काफी सरदर्द हो गया है|

वही राजेपुर में तो बीते लगभग एक महीने से बैंक आफ इंडिया का एटीएम बंद है| जिससे जनता पहले से ही काफी परेशान है| ग्रामीणों का आरोप है की बैंक कर्मी जानबूझ कर एटीएम को खराब करते है|