डीएम-एसपी ने परखी बंद नोटों की कदमताल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

dm-spफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व एसपी सुभाष सिंह बघेल शुक्रवार को जन मानस को आ रही समस्यों को साझा करने के लिये नगर में निकले| उन्होंने अस्पताल और एटीएम चेक कर हकीकत परखी| इसके साथ ही साथ अस्पताल संचालको को कड़े निर्देश भी दिये|

डीएम-एसपी ने लोहिया अस्पताल चेक करके के बाद वह डॉ० केएम द्विवेदी के अस्पताल पंहुचे| उन्होंने अस्पताल का काउन्टर चेक किया और मरीजो से इस विषय में जानकारी ली| इसके साथ ही साथ उन्होंने कडे निर्देश जारी कर दिये| उन्होंने अस्पताल संचालको को निर्देश देकर कहा है की वह पैसे के आभाव में किसी भी मरीज को भर्ती करने से मना ना करे और उसका एक रजिस्टर बना दे| जिसमे उसका हिसाब किताब लिखा जा जाये| जब बैंको में पैसे आ जाये तो वह मरीज के परिजनों से अपना हिसाब करे| आदेश ना मानने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी|

इसके बाद जिलाधिकारी एटीएम आदि का भ्रमण करते हुये एसबीआई की फर्रुखाबाद शाखा पंहुचे| एसपी ने शाखा प्रबंधक नरेन्द्र कुमार से कहा की बैंक के सभी सीसीटीवी ठीक कराये कोई भी सीसीटीवी बंद नही होना चाहिए| वह एक दिन खुद निरीक्षण करेंगे| इसके साथ ही साथ सभी बैंको और एटीएम पर अपने निजी गार्ड तैनात करने के निर्देश भी एसपी ने शाखा प्रबन्धक को दिये| जिलाधिकारी ने शाखा प्रबन्धक नरेन्द्र कुमार से नये नोट के विषय में जानकारी ली| सीएमओ राकेश कुमार भी मौजूद रहे |

जिलाधिकारी ने बताया की सभी अस्पतालों को निर्देशित कर दिया गया है| जनता को अब किसी प्रकार की शिकायत नही होगी| शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|