खिलाडियों के आगे-आगे दौड़ा बीएसए का फरमान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

khelkuddaudफर्रुखाबाद: परिषदीय विधालयो की दो दिवसीय 31 वीं जिला बाल खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को पुलिस लाइन में समापन हो गया| जिसमे शमसाबाद ने बाजी मारी| विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये गये| समापन समारोह में भी बीएसए के आदेश का कोई असर नही हुआ| गुरुवार को भी बच्चे फुल ड्रेस में नही आये|

दो दिन चले खेलकूद में नन्हे खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया| जिसमे लम्बी कूद, खो-खो, ऊँची कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे एक से एक बढ़कर छात्रों ने प्रतिभाग किया| जिसमे शमसाबाद व्लाक के बच्चो ने बजी मारी| जिन्हें एडीएम ने पुरुस्कार दिया| बताते चले की प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व ही बीएसए ने खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विधालय के प्रधानाचार्य को आदेश जारी किये थे की शामिल होने वाले बच्चो को फुल ड्रेस उपलब्ध करायी जाये| बीएसए ने आदेश कर इतिश्री कर ली और प्रधानाचार्यो ने उसे पढ़कर| अधितर बच्चे बिना ड्रेस के ही प्रतियोगिता में शामिल हुये| कई बच्चे तो मजबूरी में जींस पहन कर दौडे|

बीएसए संदीप चौधरी ने जेएनआई को बताया की सम्बन्धित प्रधानाचार्यो को पूरी ड्रेस उपलब्ध कराये जाने के आदेश जारी किये गये थे| इसके बाद भी आदेश का पालन नही हुआ| जाँच करायी जायेगी| जिला विधालय निरीक्षक कमलेश बाबू, खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर संजय डबराल, कमालगंज संजय पटेल, शमसाबाद बागिश गोयल, मोहम्मदाबाद मुन्ना लाल त्रिवेदी, रमेश चन्द्र जौहर, कायमगंज संजय कुमार सिंह, सुमीत वर्मा नगर शिक्षा अधिकारी,संजय तिवारी, भूपेश पाठक प्रदीप यादव, संजीव कटियार, नरेन्द्र कुमार,हुकुम सिंह व अबधेश सिंह आदि मौजूद रहे|