सम्मेलनों में होगी दावेदारों की अग्नि परीक्षा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

bjp-stypal-mejar-kuldipफर्रुखाबाद: बीजेपी ने होने वाले विभिन्य सम्मेलनों में भीड़ जुटाने का जिम्मा पार्टी से टिकट की लालसा रखने वाले दावेदारों के कंधो पर डाला है| जिसके माध्यम से वरिष्ठ नेता यह आंकलन करेंगे कि आखिर पार्टी और क्षेत्र में दावेदारों कि क्या पकड़ है| इसके लिये एक विधिवत बैठक कर भीड़ जुटाने के गुर सिखाये गये|

शहर के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में आयोजित बैठक में युवा सम्मेलन में किस तरह से भीड़ एकत्रित की जाये| इसके गुर कार्यकर्ताओ को सिखाये गये| युवा सम्मेलन का प्रभारी जितेन्द्र राठौर को बनाया गया| बद्री विशाल कालेज में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिये बूथवार समीक्षा पर बल दिया गया| जिसमे मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर प्रमुख, को निर्देश दिये गये किस प्रकार बूथ अध्यक्षों से काम लेना है|

महिला सम्मेलन 20 नबम्बर को नारायण आश्रम में होना है| जिसमे केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती मौजूद होंगी| जिसमे 5000 हजार कि भीड़ का लक्ष्य रखा गया है| यह लक्ष्य बीजेपी नेता मिथलेश अग्रवाल ने मंडल अध्यक्षों की बैठक कर दिया| पिछड़ा सम्मेलन दो विधान सभाओ में एक साथ किया जायेगा| मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि सभी कार्यक्रमो में सभी दावेदारों का सहयोग करना चाहिए| आने वाली परिवर्तन यात्रा का प्रभारी वीरेंद्र कठेरिया को नियुक्त किया गया है| यह यात्रा 17 दिसम्बर को अलीगंज से कायमगंज विधानसभा में प्रवेश करेगी| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा सत्ता परिवर्तन यात्रा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी|

इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, सुशील शाक्य, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, प्रांशु दत्त द्विवेदी, चेयरमैंन विजय गुप्ता, डॉ० भूदेव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, जिला महामंत्री विमल कटियार, रुपेश गुप्ता, प्रदीप सक्सेना, डॉ०प्रभात अवस्थी, ममता सक्सेना, हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे|