15 चोरी की बाइक सहित 10 चोर गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

baek-chorफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से 15 चोरी की बाइक बरामद कर 10 आरोपियों को जेल भेज दिया है| उनके पास से दो 315 बोर के तमंचे और चार कारतूस भी पुलिस ने बरामद दिखाये है|

बीते 27 अक्टूबर को थाना मऊदरवाजा के गढ़ी असरफ अली निवासी मुख्तियार उर्फ़ जब्बर ने तमंचे से जान लेवा हमले की रिपोर्ट शहर कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज करायी थी| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिसके बाद 28 अक्टूबर को शहर कोतवाल ने मोहल्ला बाग़ रुस्तम में दबिश देकर आरोपियों आनंद कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी अंगूरीबाग, मुस्तफा पुत्र सत्तार निवासी बाग़ रुस्तम, मोहल्ला चीनीग्रान निवासी अतुल शर्मा उर्फ़ महलू पुत्र रामबाबू को पुलिस ने दबोच लिया| आनन्द के पास पुलिस को एक लाल रंग की बाइक भी बिना नम्बर की मिली| पुलिस ने जब आरोपियों से जाँच पड़ताल की तो उनके पास 315 बोर के दो तमंचे और चार कारतूस भी बरामद हुये|

पुलिस ने अपनी पूंछतांछ और शख्त की तो आरोपियों ने और भी बाइक चोरी करने वाले साथियों का खुलासा किया| जिसके आधार पर पुलिस ने थाना कमालगंज के नई बस्ती निवासी शकील खान पुत्र अजीज खान, गाँधी नगर,निवासी संदीप कुमार पुत्र रामशंकर, महरूपुर निवासी जुनैद आलम पुत्र नफीसुल हसन, आजाद नगर निवासी राहुल शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा, आशोक नगर निवासी विनय गुप्ता उर्फ़ सोनू पुत्र विजय गुप्ता, नगून नगला निवासी रामलखन पुत्र मेवाराम को गिरफ्तार कर लिया| सभी के पास मिलाकर कुल 15 बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली|

सोमबार को एसपी सुभाष बघेल ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक चोरी की बाइक पर तीन लोग सवार होकर लकूला की तरफ जा रहे है| जिस पर स्वाट टीम और शहर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करके शहर कोतवाल ने मोहल्ला बाग़ रुस्तम में दबिश देकर आरोपियों आनंद कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी अंगूरीबाग, मुस्तफा पुत्र सत्तार निवासी बाग़ रुस्तम, मोहल्ला चीनीग्रान निवासी अतुल शर्मा उर्फ़ महलू पुत्र रामबाबू को पुलिस ने दबोच लिया| उनसे जाँच पड़ताल में बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ| एएसपी अशोक कुमार, सीओ आलोक कुमार आदि मौजूद रहे|