गले मिलने के बाद अखिलेश-शिवपाल में हुई तू-तू, मैं-मैं, मंच पर ही भिड़े

FARRUKHABAD NEWS Politics

नई दिल्ली: लखनऊ में समाजवादी पार्टी सुुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की ओर से बुलाई गई बैठक के दौरान जमकर हंगामा मचा। मुलायम के सामने ही सीएम अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई। जब तीनों नेताओं के भाषण खत्म हो गए तो मुलायम ने इनसे गले मिलने को कहा, दोनों गले तो मिले, लेकिन खटास के साथ। दोनों के बीच तीखी बहस का गवाह हर कोई बना।

अपना भाषण खत्म करने के बाद मुलायम सिंह ने बेटे अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल यादव से गले मिलने को कहा। मुलायम ने कहा, शिवपाल तुम्हारे चाचा हैं, उनसे गले मिलो। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले मिले। इसके बाद मुलायम ने कहा कि जो चिठ्ठियां लिखी जा रही हैं, वो रुकवाई जाएं। इसके बाद मुलायम ने आशु मलिक को मंच पर बुलाया। इस पर अखिलेश भड़क गए और कहा कि आशु मलिक की चिठ्टी पर कुछ नहीं बोला गया।

भाषण देते-देते रो पड़े अखिलेश, मुलायम-शिवपाल दोनों बरसे
अखिलेश ने मंच पर आशु मलिक की मौजूदगी पर सवाल उठाया। अखिलेश ने कहा कि सारे नेताओं के सामने कहना चाहता हूं कि आशु मलिक जानता है कि अमर सिंह ने मेरे खिलाफ आर्टिकल लिखवाया, जिसमें मुझे औरंगजेब कहा गया। इसके बाद शिवपाल उठे, उन्होंने अखिलेश से माइक छीन लिया और तेज आवाज में कहा है कि अमर सिंह ने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं जानता हूं। झूठ मत बोलो। फिर अखिलेश और जोर से बोले कि मैं भी सारा सच जानता हूं। मेरे खिलाफ साजिश बंद कीजिए। इसके बाद माइक बंद कर दिया गया। फिर दोनों पक्षों की ओर से जबरदस्त नारेबाजी शुरू हो गई।

वहीं आशु मलिक ने कहा कि गलत खबर फैलाई जा रही है। अखबार के आर्टिकल के पीछे मेरा हाथ नहीं है। हमने अखबार से पूछा तो कहा गया कि ये आर्टिकल दिल्ली से आया है। बता दें कि इस आर्टिकल में मुलायम को शाहजहां और अखिलेश को औरंगजेब बताया गया था।