पूर्व, वर्तमान प्रधान व कोटेदार समेत 41 पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कोटेदार की शिकायत पर पंचायत घर में सुनवाई के दौरान हुई मारपीट के मामले में कोटेदार ने प्रधान समेत आठ और दूसरे पक्ष ने पूर्व प्रधान, कोटेदार समेत 33 लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गालौज, धमकी व बलवा का मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र के गांव गुडगांव के कोटेदार जमहरी सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने घटतौती व अंगूठा लगवाने के बाद राशन न देने की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की गई थी। डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को जांच दी। पूर्ति निरीक्षक इंद्रजीत प्रसाद ने 13 जून को सुनवाई के लिए तिथि लगाई गई। किसी कारण सुनवाई होकर जांच नहीं हो सकी। इसके बाद 15 जून की तिथि जांच के लिए लगवाई गई। 15 जून को बरातघर में जांच करने के लिए पूर्ति निरीक्षक पहुंचे और दोनों पक्षों को बुलवाया था। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में विवाद होने के बाद मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष से तीन-तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया था। प्रधान जमहरी सिंह की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान रामनारायण, गांव के सुरेंद्र, जगन्नाथ, गौरव, अजब, ध्रुव, अवध नरेश, सुधीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि आरोपी आए और गाली गलौज कर मारपीटकरने लगे। इससे अरविंद, सुधीर व शिवम के चोटे आई। वहीं गांव के ओपेंद्र सिंह ने कोटेदार जमहरी सिंह, पूर्व प्रधान छविनाथ सिंह, गांव के हरिकेश, शिवम, रवि, सौरभ, सुदीप, दिलीप, शिवमोहन, मोहित, अरविंद उर्फ राकेश, पूरन सिंह, कौशलेंद्र व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें शिकायत की जांच के दौरान दोनों पक्ष की सुनवाई के दौरान आरोपियों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट, धमकी देने व सुनवाई न होने का आरोप लगाया है।