शिकायत करने वालो के मुंह से निबाला छीनने के मामले में जाँच के आदेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

rqashn-kard-kdkkaफर्रुखाबाद: बीते दिनों कड़क्का के कोटेदार सुरेंश सिंह के द्वारा गरीबों को राशन ना देने की शिकायत कुछ ग्रामीणों ने की थी| जिसके चलते जिलाधिकारी ने कोटा हटा दिया| लेकिन उसके बदले में पता चला कि पूर्ति विभाग ने उन राशन कार्ड धारको के नाम सूची से काट दिये जिन्होंने कोटेदार के खिलाफ शिकायत की थी| इस मामले में पुन: जाँच के आदेश दिये गये है|

पीड़ित ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन देकर कहा है कि बीते 2 सितम्बर को ग्रामीणों ने गाँव के कोटेदार सुरेश सिंह के द्वारा राशन वितरण ना कर राशन की काला बाजारी करने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी | जिसमे जिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दिये थे| तहसीलदार के छापे में भी काला बाजारी की पोल खुली थी| कोटेदार की धधली की जाँच विभाग ने भी की थी| उसमें भी कोटेदार की घपले वाजी उजागर हुई थी| जिसके बाद जिलाधिकारी ने कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था|

लेकिन कोटेदार के गोलमाल के खिलाफ आवाज उठाना पीड़ित ग्रामीणों को मंहगा पड़ गया| जिसमे राशन कार्ड धारक ज्ञान चन्द्र पुत्र पूरन लाल, किरंन पत्नी श्याम बिहारी, जायदा बेगम पत्नी शहजाद, सुमन पत्नी शिवराम सहित दर्जनों कार्ड धारको को राशन से महरूम कर दिया गया है| एडीएम ने मामले में जांच के आदेश क्र दिये है|