बीएसए कार्यालय में होगी तालाबंदी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

bsa-shikshk-dhrnaaफर्रुखाबाद: रिक्त पद वाले विधालयो में सूची का प्रकाशन ना होने से खफा अंतर्जनपदीय तबादले पर आये शिक्षको ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की| शिक्षको ने कहा की वह कार्यवाही ना होने की स्थित में बुधवार को बीएसए कार्यालय में तालाबंदी करेगे|

नेतृत्व कर रहे अनुराग सिंह व नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अंतर्जनपदीय तबादले में आये शिक्षको के [पटल प्रभारी संजय पालीवाल की जगह किसी अन्य को पटल प्रभारी बनाया जाये | सात विधालयो में बीएसए ने पहले से तैनात हेडमास्टर के बाद भी दोबारा नई नियुक्ति कर दी| जिसकी जाँच करायी जाये| महिलाओ की काउंसलिंग भी निरस्त करायी जाये| क्योंकि उन्हें अत्यधिक पिछड़े क्षेत्रो में विधालय मिले है| जंहा उन्हें जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है| 10 सितम्बर से अब तक कि संशोधित शिक्षको की सूची भी चस्पा की जाये|

इसके साथ ही धरने पर बैठे शिक्षको ने कहा है कि शासनादेश के अनुसार जनपद के सभी रिक्त पद वाले विधालयो की सूची का प्रकाशन कराकर काउंसलिंग करायी जाये| शिक्षको ने चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नही की गयी तो बुधवार को वह बीएसए कार्यालय की तालाबंदी करेंगे| इस दौरान प्रदीप झा, मनोज सागर, विमलेश शाक्य आदि मौजूद रहे|