नई दिल्ली:देवरिया से दिल्ली की यात्रा के आखिरी दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया। राहुल ने कहा कि मोदी जवानों के खून के पीछे छिपकर दलाली कर रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि सेना अपना काम कर रही है, मोदी जी भी अब अपना काम करें। सरकार 7वें वेतन आयोग में सेना का वेतन बढ़ाए।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर राहुल गांधी ने कहा कि गन्ना मिलें बंद हो गई हैं। एक किसान ने मुझसे कहा कि आप यहां आएं हैं तो कुछ हौसला बना है। मैं सोचने लगा हमारे युवा जो सपना देख रहे हैं यूपी-एमपी में, ये देश उनको रोजगार नहीं दे पा रहा है। पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने हिंदुस्तान को बांटने का काम किया है। देश आप से रोजगार मांग रहा है।
इससे पहले राहुल गांधी विजय घाट पहुंचे। राहुल के साथ शीला दीक्षित, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी भी थे। राहुल का विजय घाट पर पंजाब के सीएम उमीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह, अम्बिका सोनी और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने स्वागत किया। उनके साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता थे।