चार साल से नही आ रही दलितों के घर बिजली!

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन विद्युत विभाग

sp-dm-thsildivasgraminफर्रुखाबाद:(अमृतपुर) राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया तिराहे पर रखा ट्रांसफार्मर बीते चार साल से फूंका पड़ा है| लेकिन कोई सुनने वाला नही| पीड़ित ग्रामीण मंगलवार को हुए तहसील दिवस में दर्जनों की संख्या में पंहुचे| और जिलाधिकारी से शिकायत की| डीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिया है|

अमृतपुर तहसील दिवस में जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के साथ ही साथ एसपी राजेश कृष्णा अन्य अधिकारियो के साथ पंहुचे| जिलाधिकारी से अमृतपुर के ग्राम परतापुर निवासी रविन्द्र पुत्र तुलसीराम व अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से चक मार्ग खुलवाने की शिकायत की| राजेपुर के ग्राम उजरामऊ के ग्रामीणों ने कोटेदार के द्वारा राशन वितरण ना करने की शिकायत की| ग्राम आसमपुर निवासी नरेन्द्र पुत्र रामदास, रामबेटी आदि ने शौचालय ना बनाये जाने की शिकायत की| ग्राम उधरनपुर लीलापुर निवासी मोहित सिंह पुत्र नन्हे सिंह ने अपने पिता के हत्यारोपी के द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत की|

राजेपुर के ग्राम दहेलिया निवासी पप्पू, रामलाल, शिवदेश, पूरनलाल ने डीएम प्रकाश बिंदु से शिकायत कर कहा कि उनकी बस्ती गाँव के तिराहे के निकट है| कुछ दूरी पर ट्रांसफार्मर रखा है| जो बीते 4 वर्षो से फूंका हुआ है| कई बार प्रयास किया लेकिन कोई नही सुन रहा| उनके घरो में चार सालो से अँधेरा है| इसके साथ ही आशा की मडैया मजरा कंचनपुर सबलपुर निवासी ग्रामीण गिरंद पुत्र राम प्रसाद, होरी लाला पुत्र बाबू राम, प्रेमपाल पुत्र भैयालाल, राम सेवक पुत्र राम स्वरूप सहित तकरीबन एक दर्जन ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि बीते दो वर्ष पूर्व ही लेखपाल के द्वारा 100-100 रुपये लेकर बिजली के कनेक्शन किये गये थे| तब लेकर आज तक बिजली आयी ही नही बिल लगातार आ रहे है| उन्होंने बिजली कनेक्शन काट देने की मांग की|

तहसील दिवस में कुल 120 शिकायते आयी| जिसमे से 10 का मौके पर ही निस्तारण हो सका | अन्य आश्वासन का लालीपॉप चूसकर वापस लौट गये| सीएमओ राकेश कुमार आदि मौजूद रहे|