फालोअप: दोस्त पर ही पुलिस को युवक की हत्या का शक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

vipin-urf-klluफर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बीते 28 सितम्बर को थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर में मिली अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त सोमबार को हो गयी| पड़ोसी जनपद शहजंहापुर के कांठ गुडगमा निवासी रामलोचन यादव ने थाने पंहुचकर मृतक के कपड़ो से अपने बेटे 27 वर्षीय विपिन उर्फ़ कल्लू के रूप में शिनाख्त की| पुलिस और परिजनों को मृतक कल्लू के दोस्त आदेश पर हत्या का शक है| पुलिस जाँच में जुटी है|

मृतक विपिन के पिता रामलोचन यादव ने बताया कि उसका पुत्र विपिन उर्फ़ कल्लू 27 सितम्बर को अपनी हीरोहोंडा बाइक से बहन सोनी निवासी बानगाँव मिर्जापुर आया था| वह से बहन के यंहा से मदनापुर निवासी बुआ रामबेटी पत्नी प्रतिपाल सिंह के घर गया| बुआ के घर कुछ देर रुकने के बाद वह यह कहकर निकला की एक दोस्त इंतजार कर रहा है| जब वह बुआ रामबेटी के घर से बाइक लेकर निकला तो बाहर विपिन का पड़ोसी आदेश पुत्र तहसीलदार उसकी बाइक पर बैठा| आदेश को विपिन की बाइक पर बैठते रामबेटी के पौत्र शिवम् ने देखा| उसके बाद वह घर नही आया| जब परिजनों ने आदेश के मोबाइल पर फोन किया तो फोन पर वह गुमराह करता रहा| उसके बाद परिजनों को अमृतपुर थाने के गाँव पिथनापुर में मिली युवक की लाश की जानकारी हुई| जिसके बाद मृतक के पिता रामलोचन यादव, माँ प्रभादेवी, भाई प्रवेश, बुआ रामबेटी थाने पंहुची| पिता ने कपड़ो से अपने पुत्र विपिन की शिनाख्त की| मृतक अपने सभी भाई बहनो में सबसे बड़ा था|
कल भी हुई थी मृतक के साथी आदेश की परिजनों से बात
मृतक के परिजनों ने आदेश को कल भी फोन किया| जिस पर उसने बताया कि वह मिर्जापुर के बानगाँव में है| उसके एक घंटे बाद जब पुन: उसे फोन किया गया तो उसने अपनी लोकेशन दिल्ली में बतायी| उसके बाद से आदेश का मोबाइल बंद हो गया| पुलिस और परिजनों की शक की सुई आदेश के ऊपर ही घूम रही है|
थानाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि अभी जाँच चल रही है| दोस्त की तलाश की जा रही है| दोस्त मिलने के बाद ही मामले से पर्दा हटेगा|