नियम विरुद्ध पदावनिति प्रकरण निस्तारण का विरोध

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

nank-chndrफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा आयोजित की गयी बैठक में बेसिक शिक्षा में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध की गई पदावनिति प्रकरण निस्तारण कराने के लिये जिले के अनुसूचित जाति के शिक्षको ने विरोध किया| इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से भेट करने की योजना बनायी गयी|

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 अक्टूवर को डीएम से भेट कर वार्ता की जायेगी| इसके लिये व्लाकवार जिम्मेदारी बांटी गयी है| वही इस सम्बन्ध में व्लाक स्तर पर तैयारी बैठक 2 अक्टूबर को किया जाना तय हुआ है| प्रांतीय उपाध्यक्ष नानक चंद्र ने कहा कि कर्मचारी व शिक्षक डॉ० अम्बेडकर को पकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करे| संघ आगामी वर्ष में अभियान चलाकर हक वंचित समाज के बच्चो की शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी लेगा|

जिलाध्यक्ष दयानन्द ने सभी अनुसूचित के लोगो को मिशन व लक्ष्य बनाकर एक जुटता प्रदर्शित कर समस्त समाधान के लिये आगे आने के लिये कहा| नरेन्द्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किये| इस दौरान राजवीर सिंह, सुभाष चन्द्र, विनोद कुमार, देवेन्द्र कुमार, रजनीकान्त, महेन्द्र कुमार, सत्य प्रकाश, सचिन कुमार, वीरबल आदि मौजूद रहे|