कलंकित कोटेदार के पास तहसीलदार को फिर मिला गोलमाल

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

kotedarफर्रुखाबाद: खुद अफसरों की जाँच में कई बार दोषी सिद्ध होने के बाद भी अभी तक कोटेदार पर अधिकारियो की लाल कलम क्यों नही चली यह जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है| जिलाधिकारी के आदेश पर जाँच करने गये तहसीलदार अमृतपुर को ने पुन:जाँच की तो कोटेदार के पास पुन: मिटटी का तेल कम मिला|  जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास भेजी गयी है|

बीती मंगलवार की देर रात ही तहसीलदार शेख आलम गीर फ़ोर्स के साथ कडक्का गाँव में कोटेदार का भंडार चेक करने गये थे| कोटेदार मौके से खेतो में भाग गया| तहसीलदार ने 500 लीटर मिट्टी का तेल कम मिला| तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से जाँच की गयी थी| जिस पर मिट्टी का तेल कम मिला| उन्होंने बताया की जाँच रिपोर्ट डीएम को दी जायेगी|

पुन: गुरुवार को तहसीलदार फिर कडक्का के कोटेदार सुरेश कुमार के पास जाँच करने पंहुचे जिसमे 135 लीटर मिट्टी का तेल कम निकला| उसकी भी जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गयी है| तहसीलदार शेख आलम ने बताया कि जाँच में जो कमी मिली है उसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को दी गयी है| जिलाधिकारी ही आगे की कार्यवाही करेंगे|