सपा विधायक क्यों दे रहे नौटंकी का अवसर?

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

mukesh-rajputफर्रुखाबाद: ठंडी सड़क निर्माण को लेकर सपा के सदर विधायक विजय सिंह और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है| गुरुवार को सांसद ने सपा विधायक पर हमला बोला और कहा कि यदि उन्हें मेरा सड़क पर बैठना नौटंकी लगता है तो वह इसका अवसर ही क्यों दे रहे है|

आईटीआई चौराहे स्थित अपने आवास पर बुलाई गयी प्रेस वार्ता में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बीते दिनों वह ठंडी निर्माण ना होने पर समर्थको के साथ आईटीआई चौराहे पर धरने पर बैठ गये थे| जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौपा था| सांसद ने कहा की सड़क निर्माण को लेकर सपा विधायक विजय सिंह ने उनपर आरोप लगाया था कि अपनी निधि से वह सड़क निर्माण ना कराकर केबल धरना देकर नौटकी कर रहे है| इस पर मुकेश राजपूत ने कहा कि सांसद निधि से कोई राजमार्ग नही बताया जा सकता| 5 से 10 लाख का वजट ही सांसद सड़क हेतु पास कर सकता है| करोड़ो में नही|

जो सड़क राज्य सरकार से बननी है उसे केंद्र कैसे बना देगा| यदि सपा विधायक सड़क का निर्माण नही करा सकते तो केंद्र को लिखकर प्रस्ताव भेजे मै सड़क मंजूर करा दूंगा| उन्होंने यह भी कहा जिले के अफसर निजी स्वार्थ के लिये जनता का काम ठीक से नही कर रहे| बीजेपी की प्रदेश में सरकार बनने पर सभी के काम तत्काल होंगे| उन्होंने बताया कि उनके साथ सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल नेपाल गया था| जंहा उन्होंने नेपाल के कई नेताओ से मुलाकात की और सम्बन्ध और अधिक बनाने पर मंथन किया|

इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, विमल कटियार, रुपेश गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह राठौर, हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे|