कोटेदार ने प्रधान के घर घुसकर भूंखी जनता से जान बचाई

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

kotedarkotedar-1फर्रुखाबाद:(राजेपुर) सरकार भले जनता को दो जून की रोटी उपलब्ध कराने का लाख प्रयास करे लेकिन कोटेदार गरीबो के निबाले पर डांका डालने से बाज नही आते| जब जनता अफसरों के पास जाती है तो अफसर जाँच कराने की लालीपॉप देकर उन्हें टरका देते है| और जाँच में कभी आंच तक नही आती| नतीजा यह होता है कि कोटेदार मजे से अपनी खाऊ-कमाऊ निति के चलते पौ-बारह करते रहते है| जिसका दंस जनता को भुगतना पड़ता है वह जनता जिससे आने वाले विधान सभा चुनाव में नेताओ को वोट लेना है|

विकास खंड के कई गाँवो में कोटेदारो के गोलमाल करने के मामले सामने आये| विगत दिनों राजेपुर के कोटेदार बाबूराम की मौत हो जाने पर कोटा ग्राम खंडौली अटैच कर दिया गया था| लेकिन कोटेदार कोटा नही बाँट रहा था| जिसके चलते गुरुवार को राजेपुर के राशन कार्ड धारको ने देख लिया| उसे उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागकर राजेपुर प्रधान मिथिलेश कुमारी के घर में घुस गया| जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रधान का घर घेरकर हंगामा काट|

वही रामपुर जोगराजपुर बमयारी के कोटेदार रामविलास की मौत हो चुकी है| यह कोटा वर्तमान में गाँधी में अटैच है| गुरुवार कोकोटेदार बमयारी में राशन बाँटने पंहुचा| वह 20 रूपये लीटर तेल बाँट रहा था| जिस पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को फोन पर कोटेदार की घपले वाजी की सूचना दी| जिलाधिकारी ने जाँच कराये जाने का भरोसा दिया| ग्राम कडक्का में कोटेदार सुरेश सिंह आठ माह से राशन नही बाँट रहा है| जिससे ग्रामीण परेशान है| कोटेदार की जाँच जिलाधिकारी के आदेशपर अभी चल रही है| लेकिन उसके बाद भी अभी तक राशन नहीबंटा|