अपनों की पैरवी को एसपी से मिले बीजेपी नेता

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

BJPफर्रुखाबाद: बीते 13 अगस्त को शहर में गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने के प्रयास में हुये बलबे के आरोप में फंसे अपनों को बचाने के प्रयास में बीजेपी नेताओ ने एसपी से भेट की| उन्होंने एसपी से बात कर निर्दोष लोगो को जबरन ना फंसाने की बकालत की|

बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में बीजेपी नेता पुलिस लाइन में एसपी राजेश कृष्णा से मिले| जिलाध्यक्ष से कहा पुलिस ककड़ी चोरी और मर्डर के आरोपियों में कोई अंतर नही समझ रही| प्रांशु दत्त ने कहा कि किशन मिश्रा, सुजीत जौहरी, राम जी का भतीजा और राजेश वाथम का नाम पुलिस घटना में ले रही है मुकदमे में भी है जबकि यह लोग मौके पर गये ही नही थे| एसपी ने कहा किसी भी निर्दोष को जेल नही भेजा जायेगा|

मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि पुलिस छोटे तबके के लोगो के घर ददबिश देकर परेशान कर रही है| जबकि यह पुलिस भी जानती है कि यह सब किसने किया और इसके पीछे कौन है| एसपी राजेश कृष्णा ने कहा कि उनके पास वीडियो है जिसमे आरोपियों की पहचान की जा रही है| जो हकीकत में दोषी है उसके ऊपर पुलिस एनएसए की कार्यवाही करेगी| निर्दोष जेल नही जायेगे | इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, सुशील शाक्य, जिलामहामत्री विमल कटियार, सर्वेश अम्बेडकर व एडवोकेट दीपक द्विवेदी आदि मौजूद रहे|