शीत लहर का कहर जारी: स्कूल कालेज 8 जनवरी तक बंद

Uncategorized

लखनऊ|| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे राज्य में कड़ाके की सर्दी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पारा लुढ़ककर एक बार फिर एक डिग्री सेल्सियस के नीचे जा पहुंचा है।

कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान आगरा राज्य का सबसे सर्द स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है। इससे पहले मंगलवार को मिर्जापुर में पारा लुढ़ककर 0.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

राज्य में जालौन का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 5.7 डिग्री सेल्सियस और कानपुर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। राज्य मौसम विभाग के निदेशक जे.पी.गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। धूप न खिलने से दिन में भी रात जैसी सर्दी बनी रहेगी।