भीषण सर्दी से सेना के जवान सहित 3 लोगों की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील कायमगंज ब्लाक नवावगंज क्षेत्र में बीती रात कड़ाकेदार सर्दी के कारण 2 लोगों की मौत हो गई|

ग्राम पंचायत बराबिकु में जानकी प्रसाद के 46 वर्षीय पुत्र श्यामसिंह पाल की बीती रात मौत हो गई| भूमिहीन श्यामसिंह कपडे की सिलाई कर गुजारा करता था| निःसंतान व पिता के मर जाने के कारण पत्नी गुड्डी के साथ रहता था| गरीबी के कारण वह बीती रात जमीन पर दरी बिछाकर व हल्की रजाई ओड़कर लेटा था| सर्दी लग जाने से उसकी मौत हो गई|

गाँव के शिक्षामित्र गणेश प्रसाद व रामलखन आदि ग्रामीणों ने इस बात की पुष्टि की कि गरीब श्यामसिंह की ठंड लगने से मौत हुई है वह शाम को अच्छा-भला था| ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान अनुपम यादव उर्फ़ छोटे लला ने अलाव नहीं जलवाये|

* इसी सम्बन्ध में जब कायमगंज के अपर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें ग्राम पंचायत ज्योना के ४० वर्षीय हरिभान सिंह यादव की ठंड से मौत होने की जानकारी दी गई| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| यदि पीएम रिपोर्ट में ठण्ड से मरने की पुष्टि हुई तो हरिभान के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी|

* फतेहगढ़ में सिखलाई रेजीमेंट के ३० वर्षीय जवान हरजिंदर सिंह की ठंड से मौत हो गई| हरियाणा जिला जमुना नगर थाना व कस्बा जगधारी निवासी चरण सिंह का बेटा हरजिंदर सुबह सेना की परेड कर रहा था| सर्दी लग जाने से वह गिर पड़ा उसे तुरंत ही सेना के अस्पताल ले जाया गया वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|

सिखलाई के सूवेदार अमरजीत सिंह की सूचना पर दरोगा आशीष पाण्डेय ने जवान के शव का पोस्टमार्टम करवाया|