पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित हुए नेता दयाशंकर सिंह को बक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बक्सर के चीनी मिल मोहल्ला नाम के इलाके से दयाशंकर सिंह को यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस उन्हें लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है।
इससे पहले खबर आई थी कि गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी खारिज होने के बाद वह आत्मसमर्पण कर सकते हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी तेज कर दी थी। इस मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होनी है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद दयाशंकर के खिलाफ हजरतगंज थाने में एससी-एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई थी, जिसके बाद से ही दयाशंकर सिंह फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस मामले में दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने भी मायावती और बसपा नेता नसीमुददीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। (मायावती पर बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की अभद्र टिप्पणी, संसद ने एक स्वर में की कड़ी निंदा)
कौन हैं दयाशंकर सिंह
बलिया के रहने वाले
1997-98: लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्र संघ महामंत्री
1999: लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष
2000: BJYM के प्रदेश महामंत्री
2003: BJYM के प्रदेश उपाध्यक्ष
2004: BJYM के राष्ट्रीय महामंत्री
2005: BJYM के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
2007: विधानसभा चुनाव लड़े, हारे
2010: प्रदेश बीजेपी में महामंत्री
2015,16: दो बार MLC चुनाव हारे
2016: 12 जुलाई को यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष
2016: 20 जुलाई पद से हटाए गए