केजरीवाल सहित ‘AAP’ के दिग्गज हो सकते हैं अरेस्ट!

CRIME Delhi FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics-IAC-AAP राष्ट्रीय

Arvind-Kejrwa1नई दिल्ली: मजीठिया मानहानि केस में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह और आशीष खेतान अमृतसर कोर्ट में पेश होंगे। माफी न मांगने पर इन नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है। कोर्ट में पेशी से पहले सीएम केजरवाल ने हरमिंदर साहब में मत्था टेका।

इससे पहले 18 जुलाई को अमृतसर की एक निचली अदालत ने मानहानि के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ अन्य नेताओं के नाम समन जारी किया था। पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की याचिका पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने केजरीवाल के अलावा आप नेता संजय सिंह और आशीष खेतान को समन जारी कर 29 जुलाई को अदालत में पेश होने के लिए कहा था। मजीठिया मानहानि केस में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ के नेता संजय सिंह और आशीष खेतान अमृतसर कोर्ट में पेश होंगे। माफी न मांगने पर इन नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है।

मजीठिया ने बताया कि आप नेताओं को आपराधिक मानहानि के मामले में समन भेजा गया। उन्होंने कहा था कि वह मानहानि के इस मामले की त्वरित सुनवाई चाहते हैं, ताकि आप नेता उनका अपमान करने के लिए जेल जा सकें। आप नेताओं ने खुले तौर पर मजीठिया को ड्रग रैकेट का मुखिया कहा था और आरोप लगाया था कि राज्य में ड्रग माफिया मजीठिया के संरक्षण में काम कर रहे हैं। मजीठिया ने अपनी याचिका में आप नेताओं द्वारा अपने अपमान की तीन घटनाओं का जिक्र किया है। 14 जनवरी को केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा मुक्तसर साहिब में मजीठिया के खिलाफ दिया गया बयान, 27 फरवरी को अमृतसर दौरे के दौरान केजरीवाल का बयान और चंडीगढ़ में संजय और आशीष के मजीठिया के खिलाफ दिए गए बयान।