जब ट्रैफिक हवलदार ने रोक दी नरेंद्र मोदी की कार

FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP

kissa_narendra_modi12दिल्ली: यह किस्सा बहुत प्रचलित है कि एक बार देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की दिल्ली में गलत जगह खड़ी कार को क्रेन से उठवा दिया था। तबसे मीडिया में उनका नाम ‘क्रेन बेदी” पड़ गया। ऐसा ही एक किस्सा वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ है।

ये उस समय की बात है जब मोदी भाजपा प्रभारी हुआ करते थे और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री। तब भोपाल में एक ट्रैफिक हवलदार ने मोदी की कार रोक दी थी, बदले में मोदी ने मुस्कराकर शाबाशी वाले अंदाज में हौसलाअफजाई की थी।हुआ यूं था कि 1998 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव थे और जगदलपुर (छग तब अलग नहीं हुआ था) में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलजी की सभा थी। सभा में भाजपा प्रभारी नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।

सभा के बाद उन्हें भोपाल आना था, इसलिए वे रायपुर से एक छोटे विमान में सवार हुए और भोपाल हवाई अड्डे पर उतरे। यहां वे भाजपा कार्यालय द्वारा भेजी गई एम्बेसेडर में सवार हुए।रास्ते में हमीदिया अस्पताल के पास अचानक ट्रैफिक हवलदार ने उनकी कार रोक दी। पता चला कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का काफिला निकल रहा है इसलिए ट्रैफिक रोका है।

चूंकि मोदी भी कम कद्दावर नहीं थे इसलिए उनके ड्राइवर ने हवलदार से कहा ‘कार में भाजपा प्रभारी नरेंद्र मोदी बैठे हैं।” लेकिन हवलदार टस से मस नहीं हुआ और उसने कार को नहीं जाने दिया।काफिला गुजरने के बाद जब ट्रैफिक खुला तो मोदी ने कार में से ही हवलदार को सही ड्यूटी के लिए शाबाशी दी और मुस्कराकर उसका हौसला बढ़ाया।