फर्रुखाबाद: पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने राजेपुर विकास खण्ड के ग्राम दहलिया प्राथमिक विधालय में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उदघाटन किया
पूर्व मंत्री ने बरसात मे होनेवाली बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुये ये स्वास्थ्य शिविर आयोजित करा रहे है|
स्वास्थ्य शिविर मे दहलिया ,बहादुरपुर कांदरकुंइया कमालुद्दिनपुर,महमदपुर गढिया, निबिया, शेराखार, खण्डौली, राई, सीढेचकरपुर,खाखटमऊ,खरगपुर कनकापुर, तेराखास आदि ग्रामों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निशुल्क दवाएं वितरित की गईं| शिविर मे 721 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया|
सपा के पूर्व जिलामहासचिव समीर यादव,रामनिवास यादव,पप्पू प्रधान बलवीर सिंह, अरविन्द सोमवंशी, संजू सिंह,रघुपाल सिंह, राजेश यादव, डीपी यादव मनमोहन मिश्र आदि प्रमुख थे|
डा० पुनीत पाण्डेय डा० ओमप्रकाश कश्यप, डा० कल्पना ने स्वास्थ्य परीक्षण किया| फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार उत्तम लैब टैक्नीशियन भानु प्रताप सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट अरूण सिंह ,नर्स पूनम मिश्र,अनुराधा,प्रीती,सुनीता,ममता,नीलम,सीमा,माया देवी आदि ने सहयोग किया