फर्रुखाबाद :सोमबार को सुबह राममनोहर लोहिया में जिलाधिकारी कर्ण सिंह ने दस्त नियंत्रण पखवारे का शुभारम्भ किया| योजना के तहत शून्य से लेकर पांच साल के बच्चो में होने वाली दस्त की समस्या से निजात पाया जा सके इस लिये दस्त नियंतरण तहत उन्होंने ओआरएस व् जिंक की टेवलेट का वितरण किया|
जिलाधिकारी ने कहा की पूरे प्रदेश में 25 जुलाई को दस्त नियंत्रण पखबाड़ा की शुरूआत की| शिशुओ की मौत दस्त होने पर जल क्षरण के कारण हो जाती है| इस लिये शरीर में जल की मात्रा बनी रहे दस्त के समय ओआरएस का घोल शुद्ध पानी में मिलाकर बच्चों को पिलाना चाहिए| इस पखबारे के अंतर्गत आशा घर-घर जाकर ओआरएस का पैकेट व जिंक की गोली प्रत्येक परिवार को उपलब्ध करायेगी| किसी प्रकार से पैकेट से घोल बनाया जाये इसके बारे में भी बताएगी| डीएम ने बताया कि यदि किसी बच्चे को लगातार दस्त आ रहे है तो 102-108 एम्बुलेंस को अपने घर बुला सकते है| वही बाल स्वास्थ्य की टीम विधालयो में प्रमण करेगी और बच्चों को स्वास्थ्य के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी और टीकाकरण भी करेगी|
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० चंद्रशेखर ने ओआरएस के घोल को बनाने का तरीका भी बताया| सीएमओ राकेश कुमार, प्रभारी सीएमएस बीबी पुष्कर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० एसपी सिंह, डॉ० विवेक सक्सेना, डॉ० राजेश तिवारी व अन्य मौजूद रहे|