विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता और जेई पर मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

sho dk shrmaफर्रुखाबाद: गुरुवार को सुबह हाई टेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से मौत के मुंह में गये सरफराज अली के भाई की तहरीर पर पुलिस ने विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता और जेई पर मुकदमा दर्ज कर लिया है|

मृतक के भाई राशिद अली ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उनक भाई सरफराज अली रेलवे रोड चौकी के सामने मस्जिद में पांचो समय की अजान देते है | रोज की तरह सरफराज 4:30 बजे मस्जिद में अजान देने गये थे| उस समय बिजली नही आ रही थी| अजान देने के बाद सरफराज साइकिल से घर वापस आ रहे थे| तभी 11 हजार का तार उनके ऊपर गिर गया| जिससे वह औधे मुंह गिर गये| उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी |

राशिद ने कहा कि 11 हजार की रेलवे लाइन बीते कई वर्षो से जर्जर है | लाइन मैंन, जेई अमित शर्मा, अधिशाषी अभियंता नगरिय को भी कई बार इस समस्या से अवगत कराया | इससे पूर्व कादरी गेट में लाइन टूटने से भाई बहन व बच्चे धूं-धूं कर जले थे| लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नही की गयी| राशिद ने यह भी आरोप लगाया है कि तार कल टूटा था जिसे जोड़कर पुन लाइन शुरू कर दी गयी| घटना के सम्बंध में पुलिस ने तहरीर मिलने पर विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता और जेई पर मुकदमा दर्ज कर लिया है| कोतवाल डीके शर्मा ने बताया की जाँच की जा रही है|