अपडेट:मेरापुर से कायमगंज तक कच्ची शराब का कहर, आधा दर्जन की हुई मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

surjit, morpal, rajesh, sntosh copyफर्रुखाबाद:(कायमगंज/मेरापुर) जनपद एटा से सटे मेरापुर व कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गाँवो में अमरौली देवरा में ६ ग्रामीणों की कच्ची शराब पीने से मौत हो गयी| जबकि अन्य को उपचार के दौरान घर भेज दिया गया| कई अभी भी उपचार कर रहे है| प्रशासन कच्ची शराब को लेकर सक्रिय हो गया है|

जंहा एक तरफ अलीगंज में कच्ची शराब पीने ने मृतको की संख्या 19 के पार हो गयी है| वही अलीगंज से आ रही शराब के पीने से थाना मेरापुर में भी तीन लोगो की मौत हो जाने से जनता का पुलिस और शराब माफियाओ के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है| रविवार को मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरौली देवरा निवासी 62 वर्षीय नन्हे लाल पुत्र गुरुदयाल, 36 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र कन्हैया लाल, 26 वर्षीय सुरजीत पुत्र मोहन लाल, 58 वर्षीय मोरपाल पुत्र फकीरे लाल, 40 वर्षीय राजेश पुत्र रामेश्वर दयाल, 32 वर्षीय संतोष पुत्र बुलाकी राम , 32 वर्षीय मुंगेर पुत्र नन्हे लाल, 28 वर्षीय शिशुपाल पुत्र नाथू राम, 50 वर्षीय रूप लाल व च्युलरा निवासी 40 वर्षीय सुरेश चन्द्र पुत्र सोनपाल को गम्भीर हालत में भर्ती किया गया| सभी ने कच्ची शराब पी थी|

जंहा नन्हे लाल ने सीएचसी में ही दम तोड़ दिया जबकि श्याम सिंह को जादा गम्भीर होने पर परिजन फर्रुखाबाद की तरफ ला रहे थे तो उसने फैजबाग में अंतिम साँस ली| उम्मरपुर निवासी 65 रामअवतार व मिलिकिया निवासी 36 वर्षीय लाल मिंया ने भी डीएम तोड़ दिया | कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम चिवलारा निवासी 55 वर्षीय व सुरेश ने डीएम तोड़ दिया |

इसके साथ ही साथ सुरेश चन्द्र को भी अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड़ा| वही सोबरन सिंह की कच्ची शराब पीने से मौत हो गयी है| निवासी जबकि अन्य को उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गयी|