फर्रुखाबाद: नगर पालिका के द्वारा संचालित फतेहगढ स्थित एमआईसी कालेज की जर्जर भवन को लेकर विधार्थी परिषद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विधालय भवन के पुन: निर्माण की मांग रखी है|
विधार्थी परिषद कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शिवबहादूर पटेल को सौपा| विधार्थी परिषद ने एमआईसी के जर्जर भवन के विषय में कहा कि पूर्व में भी ज्ञापन दिया था| लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| स्थित वही बनी हुई है| बरसात हो रही है| जिससे भवन गिरने के स्थित में है| संगठन ने मांग की है कि विधालय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाये | दुर्दशा ग्रस्त पुस्तकालय को सुचारू रूप से शुरू किया जाये| प्रयोगशालाओ को भी व्यवस्थित किया जाये| विधार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि 9 जुलाई तक कार्यवाही न हुई तो विधार्थी परिषद किसी भी कीमत पर छात्रों की जान बने संकट को बर्दास्त नही करेगा| विधार्थी परिषद ने आन्दोलन की रणनीति बना ली है| किसी भी घटना के लिये प्रशासन जिम्मेदार होगा| नगर मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही का भरोसा दिया|
उधर नगर पालिका अपने खाऊ-कमाऊ निति पर चल रही है| भवन का वजट पास ना करके विधालय में वर्षो पुराने भवनों की रिपेयरिंग के नाम पर वजट तैयार कर लिया है| जो एक लाख 64 हजार लगभग का है | जिला संयोजक अभिषेक वाथम, रिशू दीक्षित, शरद शुक्ला, रानू दीक्षित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, आकाश वाजपेयी, रूद्र प्रताप सिंह, शेर सिंह, आकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे|