फर्रुखाबाद: भारत भारती भवन में युवाओ ने गरीब बेबस लोगो को भर पेट भोजन उपलब्ध कराने के लिये रोटी बैंक का निर्माण किया है| जिसमे नगर में किसी को भी भूखे पेट ना सोने देने का संकल्प भी लिया गया|
भूखों का पेट भरना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन एक दिलचस्प और काफी संतोषजनक बात ये है कि निजी तौर पर एक शख्स के जरिए भूखमरी दूर करने की पहल जिले में करने का प्रयास किया जा रहा है| कांग्रेस लोक सभा अध्यक्ष शुभम तिवारी के निर्देशन में आयोजित हुई बैठक में कहा गया कि सप्ताह के प्रतिएक मंगलवार को शाम 5 बजे से 7 बजे तक शहर के कई मोहल्लो से दो-दो रोटी एकत्र की जायेगी| जिसके बाद उसमे रोटी, सब्जी, अचार, गुड आदि का एक पैकेट बनाकर युवा नगर के विभिन्य जगहों पर जाकर भूखे पेट बैठे गरीबो को भर पेट भोजन दिया जायेगा|
जिसकी शुरुआत आने वाले मंगलवार से ही की जा रही है | शुभम तिवारी ने बताया कि यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नही है| ना ही इसका राजनिति से कोई लेना देना है | यह गरीबो को पेट भर भोजन उपलब्ध कराने की एक पहल है| इस दौरान विकास पाण्डेय, सर्वेश मिश्रा, अतुल दीक्षित, वरुण त्रिपाठी, मोहित शुक्ला, सर्वेश राठौर, गौतम दुबे, शिवम वाजपेयी,राघव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे|