नकली जेबरात सहित पुलिस ने महिला को दबोचा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

MUSKANफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल मेंन गेट के सामने कृष्णा नगर स्थित एक दुकान पर नकदी जेबर गिरमी रखने गयी महिला को पुलिस ने दबोच लिया| पुलिस उससे पूंछतांछ कर रही है|

शहर कोतवाली के ग्राम सातनपुर निवासी प्रिंस पुत्र सुरेश कुमार की सराफा की दुकान है | दोपहर बाद वह अपनी दुकान पर बैठा था| तभी एक अधेड महिला उसकी दुकान पर आयी| उसने उसे एक जोड़ी झुमकी और एक जोड़ी टाप्स दिये| महिला ने कहा कि वह जेबर गिरमी रखेगी उसे 10 हजार नकदी की जरूरत है | दुकानदार को शक हुआ तो उसने से कहा कि कुछ देर बैठो वह एटीएम से रुपये निकाल कर ला रहा है| यह कहकर दुकानदार प्रिंस चला गया | उसने शहर में आकर टॉप्स चेक किये तो पता चला की पूरा जेबर नकली है |

दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर सेन्ट्रल जेल चौकी के दो सिपाही मौके पर पंहुचे | उन्होंने महीला से जानकारी करनी चाही तो उसने अपना नाम पता ना बताकर अपने कपड़े उतारने लगी | उसने सिपाहियों को नौकरी ले लेने की धमकी दी| जिस पर सिपाहियों के हाथ पैर फुल गये | उन्होंने कोतवाल को सूचना दी| जिस से कोतवाली की फ़ोर्स महिला कांस्टेबल को लेकर आयी और शातिर महिला को ले गयी | मौके पर भीड़ लग गयी| शातिर महिला ने पुलिस को अपना नाम मुस्कान पत्नी अजय सिंह रैदास निवाई हरहोई लोंनार दौली बताया| कोतवाल ने बताया कि जाँच की जा रही है|