डोली भूमि गिरत दसकंधर, छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) डोली भूमि गिरत दस कंधर, छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर। अर्थात रावण के गिरते ही धरती हिल गई। समुद्र, नदियां, दिशाओं के हाथी और पर्वत क्षुब्ध हो उठे। असत्य पर सत्य की विजय हुई और रामलीला में श्री राम नें रावण का वध कर दिया| रावण वध के दौरान रामचरित मानस की चौपाई डोली भूमि गिरत दसकंधर, छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर चरितार्थ हो गयी|


रामलीला कमेटी राजेपुर राठौरी की ओर से रामलीला मैदान में रावण वध का मंचन किया गया गया| रावण दहन देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी| मैदान पर भगवान राम और रावण की सेनाएं युद्ध करते हुए पहुंचीं, विभीषण के कहने पर जैसे ही राम ने रावण की नाभि में तीर मारा तो वह धराशायी होकर जमीन पर गिर पड़ा| रावण के गिरते ही जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठे| रावण का पुतला राम के बाण से धू-धू कर जल उठा। आतिशबाजी के धमाके व ऊंची लपटों में घिरा रावण का पुतला कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। रावण दहन देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। रामलीला मैदान से रावण दहन के बाद ही भीड़ छंटी। इस दौरान रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले आग के हवाले कर दिये गये| ग्रामीणों ने सतरंगी आतिशबाजी का लुत्फ उठाया इस दौरान बच्चों ने मेले में खिलौने खरीदे तो बड़ों ने चाट-पकौड़ी का आनंद लिया| राजेपुर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज पुलिसबल के साथ मौजूद रहे रामलीला कमेटी में सुरेंद्र सिंह फौजी उमेश सिंह फौजी, गौरव सिंह व पंकज सिंह आदि रहे|