गजब: गंगा घाट से दर्जनों श्रधालुओ के पैंट, मोबाइल व नकदी गायब

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

gangaफर्रुखाबाद: पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था धरी की धरी रह गयी| गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने आये दर्जनों श्रद्धालु तब आक्रोशित हुये जब उन्होंने देखा की उनके द्वारा उतारी गयी पैंट चोरी कर ली गयी| वह बेचारे पुलिस को कोसते हुये अपने घर गये|

शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर गंगा गंगा दशहरा पर स्नान करने आये श्रधालुओ के आगे पुलिस सुरक्षा की पोल तब खुल गयी जब दर्जनों लोगो एक ही बीमारी का शिकार हुये | किशनी मैनपुरी से आये रामदयाल मिश्रा ने नहाने के लिये जैसे ही अपने कपड़े उतार कर गंगा में डूबकी लगाने के लिये घुसे जब लौट के आये तो उनका पैंट गायब था| उन्होंने बताया कि उनकी पैंट में 1200 रुपये मोबाइल था जो चोरी हो गया| हरदोई जनपद के थाना पाली निवासी दीनदयाल की भी गंगा में डूबकी लगाने के दौरान पैंट चोरी हो गया| उनकी पैंट में भी 700 रुपये और एक मोबाइल था|

जनपद बरेली से गंगा स्नान करने आये अरविन्द गुप्ता की भी टप्पेबाजो ने पैंट उतारते ही चोरी कर ली| उन्होंने बताया कि उनकी पैंट में मोबाइल और नकदी के अलावा एक एटीएम कार्ड भी था| श्रद्धालु राजेश अग्निहोत्री ने बताया कि चोरो ने उनकी भी पैंट गायब कर दी| जिसमे 5200 रुपये और मोबाइल था| इसके साथ साथ कई दर्जन लोगो के पैंट, मोबाइल, नकदी और अन्य सामान चोरी हो गया| सभी ने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई सक्रियता नही दिखाई| जिसके चलते पूरे दिन पैंट चोरी गैंग घाटो पर सक्रिय रहा|