इलाहाबाद: बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इलाहाबाद पहुंच गए है। बैठक स्थल पर पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पदाधिकारियों की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की।
दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में यूपी चुनाव के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। साथ ही पार्टी का राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। इससे पहले रविवार दोपहर ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इलाहाबाद पहुंच गए है। बैठक स्थल पर…
वरुण गांधी का स्वागत
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए वरुण गांधी भी संगम नगर इलाहाबाद पहुंच गए हैं। वरुण का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। हालांकि उन्होंने किसी भी सवाल पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। बता दें कि संगम नगरी में सुलतानपुर से सांसद वरुण गांधी की तस्वीर वाले स्वागत पोस्टर लगाए गए हैं और इसी बात पर सूत्रों के मुताबिक पार्टी उनसे नाराज है। ऐसी खबर है कि पोस्टर के जरिए वरुण अपनी सीएम दावेदारी ठोक रहे हैं।