वॉट्सऐप के इस फीचर का था इंतजार, अब आएगा मजा…

FARRUKHABAD NEWS FEATURED राष्ट्रीय

whatsaapनई दिल्ली: व्हाट्सऐप यूजरों के लिए खुशखबरी है। अब इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर जीआईएफ इमेज भी भेजी जा सकेंगी। यह जानकारी वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर नजर रखने वाले एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की गई है।

वॉट्सऐप ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यह फीचर सबसे पहले आईओएस यूजर के लिए वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया जाएगा। लंदन बेस्ट सिक्यूरिटी फर्म पॉजिटिव टेक्नोलॉजीज ने बनाया है कि हैकर किसी भी फोन के मैसेज को एसएस7 के एसएमएस एड्रेसिंग फंक्शन से हैक कर सकते हैं। ऐसा करके वो व्हॉट्सऐप अपने पास इंस्टाल करेंगे और फिर आपके पास वेरिफिकेशन का मैसेज जाएगा। पर हैकर उसे रास्ते में ही रोक कर खुद प्राप्त कर लेंगे। इस तरह से प्राप्त कोड का इस्तेमाल वो खुद के पास करेंगे और आपको पता चले बगैर ही आपका व्हॉट्सऐप उनके फोन में चालू हो जाएगा।

जीआईएफ इमेज चलती फिरती तस्वीरों को कहा जाता है जो कुछ सेकेंड के वीडियो की तरह होती हैं। वॉट्सऐप पर कंपनी वीडियो कॉलिंग फीचर भी जल्द ही उपलब्ध करा सकती है।