चौपाल लगाकर होगा मोदी की उपलब्धियों का प्रचार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

mejarफर्रुखाबाद: पीएम मोदी की सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर उनकी योजनाओ का प्रचार-प्रसार करने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता में बताने के लिये चौपाल लगाने की तैयारी की गयी है|

मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के सेनापति स्थित आवास पर बुलाई गयी बैठक में पंहुचे कार्यकर्ताओ ने मोदी के विकास कार्यो पर चर्चा की| मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि दो वर्षो का कार्यकाल आजादी के बाद के सत्तर वर्षो के कार्यकाल पर भारी पड़ा है| बैठक के बाद बढ़पुर मंडल के सेक्टर प्रमुखो की भी बैठक आयोजित की गयी|

जिसमे कहा गया की विकास सप्ताह में गाँव पंहुचनें की चौपालों के रूप में बनाने की योजना बनी| 29 मई को शमशेर नगर में एक बैठक का आयोजन होने की भी रणनीति बनी|

इस दौरान रामआसरे राजपूत, रामदास गुप्ता, राजवती वाथम, मनोज दीक्षित, राममनोहर, शेर सिंह, मान सिंह मलिखान सिंह, अमित पाल आदि मौजूद|