मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

MAUTफर्रुखाबाद:(कायमगंज) अस्पताल में मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया| परिजनों ने हंगामा भी किया|

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलांका निवासी 45 वर्षीय अकरम सुबह 7 बजे सीएचसी में अपने भाई असलम को भर्ती किया | मौके पर मौजूद चिकित्सक श्रीप्रकाश ने तुरंत उसका प्राथमिक उपचार हुआ| हदय सम्बन्धित समस्या होने के कारण उन्होंने मरीज को रिफर कर दिया| तभी असलम की अस्पताल में मौत हो गयी| असलम की मौत पर परिजन आक्रोशित हो गये| उन्होंने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया|
परिजनों ने कहा कि भाई के मुंह में कैप्सूल तोड़कर डाला उन्हें इंजेक्शन भी लगाया| जिससे उसकी मौत हो गयी| डॉ० श्री प्रकाश ने बताया मरीज को ह्रदय से सम्बन्धित समस्या थी इस लिये रिफर कर दिया गया था| परिजन मरीज को लेकर ही नही गये| जिससे उसकी मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल अजीत सिंह, चौकी प्रभारी ने मौके पर आकर मामले की जाँच पड़ताल की|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया| जिस कारण उन्हें शव दे दिया गया|