फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी ने गरीब परिवार की मदद के लिये सदर विधायक से मोर्चा खोल दिया है| जिसके चलते उन्होंने पीड़ित पक्ष को न्याय और तबदला किये गये दरोगा मो) आसिफ का तबादला भी निरस्त करने की मांग की है|
पीड़ित के साथ पुलिस अधीक्षक से भेट करने गये प्रांशु दत्त ने बताया की मुन्ना लाल पुत्र नाथूलाल निवासी नगला मोह्लाल नगला दाउद खां मऊदरवाजा की 14 वर्षीय पुत्री बीते 17 अप्रैल को छत पर सो रही थी| रात तकरीबन 11 बजे शरुख पुत्र चाँद मोहम्मद निवासी गढ़ी मुशर्रफ खां घर में घुस आये और मुन्ना की पुत्री के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया|
मुन्ना लाल ने थाने में तहरीर दी| तो दरोगा मो० आसिफ ने आरोपी पर कार्यवाही कर दी| जिसके बाद सदर विधायक विजय सिंह ने दरोगा का तबदाला करा दिया| प्रांशु ने मांग की है की सदर विधायक के द्वारा कराये दरोगा के तबादले को निरस्त करने की मांग की है| इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की गयी| इस दौरान अनुभव, जितेन्द्र, विक्रम, चमन, विजय, अंशुल, सचिन, रिंकू, राम निवास शाक्य , राजन गुप्ता, दीपू सक्सेना, नितिन आदि मौजूद रहे|