ब्रेकिग: दुकानदार को मरणासन्न करने में पिटते-पिटते बचे खाद सुरक्षा अधिकारी

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

marpitrajepiurjs vrmaफर्रुखाबाद:(राजेपुर) अपर जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य सामिग्री चेक करने गये खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेएस वर्मा ने दुकानदार को पीट दिया| जिससे आक्रोशित भीड़ ने जेएस वर्मा को पीटने के लिये थाने का घेराब किया| लेकिन पुलिस ने जैसे तैसे उन्हें बचाया| पीड़ित ने 20 हजार रुपये लूट लेने का भी आरोप लगा है|

मारपीट से मरणासन्न हुये महेन्द्र पुत्र लाखन ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है की वह अपनी परचून की दुकान पर बैठा था| तभी लेखपाल विमल अपने साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेएस वर्मा और उनके साथियों को लेकर आये और कहा की अपनी दुकान का निरीक्षण कराओ| जिस पर महेन्द्र ने कोई आपत्ति की| जिस पर जेएस वर्मा और उनके साथ आये लोग गाली-गलौज देने लगे जब इस पर भी आपत्ति दर्ज करायी|

तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी मारपीट करने लगे जब महेन्द्र की भतीजी मंजू बचाने गयी तो उसके साथ ही मारपीट कर दी| आरोपियों ने धमकी दी की यदि कोई कार्यवाही की तो दुकान चलने नही देंगे| महेन्द्र के साथ मारपीट करने से उसकी हालत गम्भीर हो गयी उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| आक्रोशित भीड़ ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेएस वर्मा को पिटने के लिये थाने में पंहुच गयी| ल्रेकिन पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया| जेएस वर्मा नें बताया की वह आलाधिकारीयो के निर्देश पर गये थे| उन्होंने किसी के साथ भी मारपीट नही की|

बाद मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भी तहरीर दी| लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलाह करा दी|