फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर सभी अधिकारियों ने विभिन्य विधालय में निरीक्षण किया| इस दौरान निरीक्षण करने गये तहसीलदार सदर आरपी चौधरी को विकास खंड कमालगंज के ग्राम गौसपुर के प्राथमिक विधालय में केबल एक छात्र मिला जिसे देख वह दंग रह गये|
जिले की शिक्षा व्यवस्था किस तरह पटरी से उतरी चल रही है इसका तो एक छोटा सा नमूना अधिकारियो के सामने आया| जबकि इससे कई जादा गिरा हुआ स्तर परिषद विधालयो का है| सोमबार को तहसीलदार सदर आरपी चौधरी ने ग्राम गौसपुर के प्राथमिक विधालय का निरिक्षण किया तो पता चला केबल एलक छात्र रंजीत पुत्र गौरी शंकर निवासी गौसपुर मौजूद है| सहायक अध्यापिका मंजू लता गुप्ता ने बताया की कक्षा 6 में 7, कक्षा 7 में 13 और कक्षा आठ में आठ बच्चे पंजीकृत है| लेकिन मौके पर केबल एक छात्र ही मौजूद मिला| सहायक अध्यापिका मंजू लता ने बताया की बच्चे गेंहू आदि कटा रहे है इस लिये नही आते|
शहर क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम के प्राथमिक विधालय व कन्या प्राथमिक विधालय का निरिक्षण सीटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल ने किया| इस दौरान दोनों विधालयो को मिलाकर कुल चार बच्चे मौजूद मिले| जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की| एडीएम मनोज सिघल ने कायमगंज क्षेत्र के कई विधालयो का निरीक्षण किया |