फर्रुखाबाद: जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियो के रहमो-करम के चलते जिले में दर्जनों की संख्या में शिक्षक अबैध तरीके से अटैच है| जिससे अन्य शिक्षको को समस्या का सामना करना पढ़ रहा है|
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने इस सम्बन्ध में एसडीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर जल्द अबैध तरीके से अटैच शिक्षको को उनके मूल विधालय में भेजने की मांग की है| इसके अलावा 17140 का शासनादेश आने के बाद अप्रैल माह के वेतन से उसका भुगतान करने की भी मांग की गयी|
जनपद में चल रहे दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त विधालयो को बंद करने कि बात भी संगठन ने की है| एनपीआरसी भी मानक के अनुसार तैनात नही है| वही शिक्षको को गैर शिक्षण कार्यो में ना लगाने की मांग भी रखी गयी| एसडीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिया है| सुखदेव दीक्षित,राहुल कुमार, कौशल दीक्षित, एनपी सिंह राजेश शर्मा, संतोष कुमार, ओपी शर्मा, प्रदीप कुमार, किरण देवी, प्रीती अदनान, शकील खां, पी आर सिंह कश्यप आदि मौजूद रहे|