फर्रुखाबाद: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश दिया है। नैनीताल कोर्ट ने कहा कि राज्य में 18 मार्च से पहले की स्थिति बनी रहेगी। कोर्ट ने 29 अप्रैल को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का भी आदेश दिया है और कहा है कि कांग्रेस के नौ बागी विधायकों को अपने किए की सज़ा भुगतनी होगी।
उत्तराखंड हाईकोर्ट के द्वारा फैसला आने के बाद जिले के कांग्रेस नेताओ में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गयी| सभी ने आतिशबाजी छुड़ाकर नारेवाजी की| प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह और जिलाध्यक्ष मृत्युजंय शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता आवास विकास तिराहे पर एकत्रित हुये| जिसके बाद उन्होंने मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| कांग्रेसी बोले मोदी तुम शर्मा करो, चुल्लू भर पानी में डूब मरो| साथ ही साथ आतिशबाजी भीपटाखे भी चलाये|
इस दौरान डॉ० दिनेश अग्निहोत्री, राजेन्द्र नारायण मिश्रा, पुन्नी शुक्ला, पी० एन सक्सेना, शेष नारायण अग्निहोत्री, जावेद खां, अशोक गोयल, प्रमोद कुमार जैनआदि लोग मौजूद रहे|