नरायनपुर सूर्य मंदिर सहित दो जगह चोरी

FARRUKHABAD NEWS

DANPATRफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर स्थित सूर्य मन्दिर और बढ़पुर स्थित मकान में भी मकान चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया| पुलिस ने जाँच में भी तक कोई कामयाबी हासिल नही की|

नारायनपुर स्थित सूर्य मन्दिर में बीती रात चोरो ने धावा बोला| मन्दिर के पुजारी बसेली नवाबगंज निवासी अमित पाण्डेय पुत्र रामकृष्ण पाण्डेय ने बताया की उनके साथ बाबूराम निवासी मनिकपुर कंपिल भी पूजापाठ का काम करता है| बीती रात अमित मंदिर के कमरे में सो रहे थे| पडोस के कमरे में बाबूराम सो रहा था| सुबह पांच बजे जब अमित उठे तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था| आवाज देकर उन्होंने बाबूराम को उठाया और कमरे का दरवाजा खुलवाया|

जब वह बाहर आये तो देखा की भगवान सूर्य और भगवान शिव के मन्दिरों की दान पेटी गायब है| खोजबीन करने पर पता चला की एक दानपात्र मंदिर परिसर में ही पड़ा था और एक दानपात्र मन्दिर के पीछे ईट भट्टे के गढ्ढे में पड़ा है| सूचना पर पंहुचे एसएसआई सुदीप मिश्रा ने मंदिर के बाहर पड़ा दान उठा कर मंदिर में रखा दिया| कुछ पुजारी अमित ने बताया की वह कुचिया निवासी विकास मिश्रा की बाइक भी लेकर आये थे जिससे चोर मंदिर के पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर चोरी कर ले गये| डॉग स्कोट की टीम नरायनपुर गाँव के पास तक गयी लेकिन आबारा कुत्तो के विरोध के चलते वह भी वापस आ गये| कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने भी मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| मंदिर के व्यवस्थापक मनोज शुक्ला ने बताया की मंदिर की तिजोरी दो से तीन महीने में खोली जाती है| इस दौरान उसमे तीस से चालीस हजार रूपया निकलता है| अभी बीते दो महीने से तिजोरी नही खोली गयी|

शहर कोतवली के बढ़पुर निवासी आत्माराम अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहे थे| चोरो में घर में घुसकर कमरों का ताला तोड़कर उसमे रखे दो लाख रुपये के नकदी जेबर चोरी कर लिये| सूचना मिलने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पंहुची| डॉग स्कोट ने भी जाँच पड़ताल की