स्कूल चलो: कोई ना छूटेगा इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

school chlo 1फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी अनुराग पटेल और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ० ज्योति सिंह ने स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|

नगर क्षेत्र के 20 विधालयो के बच्चे फतेहगढ़ ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में एकत्रित हुये| जिसमे सरकारी विधालयो के साथ ही साथ निजी विधालयो के भी बच्चे शामिल हुये| रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया| रैली में सरस्वती शिशु मन्दिर बरगदिया घाट के बच्चे अपने विधालय के बैंड के साथ चले| इसके साथ प्राथमिक विधालय ग्वालटोली, नरेन्द्र सरीन, प्राथमिक विधालय कुटरा, प्राथमिक विधालय पुलिस लाइन, शांति जूनियर हाई स्कूल आदि विधालयो के बच्चो ने भाग लिया|

साक्षरता अभियान के रथ के साथ चल रही रैली मुख्य मार्गो से होती हुई पुन: स्टेडीयम में पंहुची| रैली में सब बच्चे का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है| पढेगे पढ़ायेगे, उन्नत देश बनायेगे| सर्व शिक्षा का कहना, पढने जाए सब भाई बहना| कोई न छूटेगा इस बार शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारे लिखी पट्टी लिये पूरे नगर में घुमे|

बीएसए संदीप चौधरी ने बताया की अब पूरे जनपद में सभी खंड शिक्षा अधिकारी को 30 अप्रैल तक ग्रामीण परिवेश में स्कूल चलो अभियान की रैली निकालने के निर्देश दे दिये गये है| इस दौरान एसडीएम सदर सुरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बागिश गोयल, संजय पटेल, सुमित वर्मा, शैक्षिक महा संघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, नानक चन्द्र, संजीव कटियार, विजय बहादुर, दुर्गा वर्मा, सुशील मिश्रा, बीना गौंतम, गीता आलोक, मनीष आदि मौजूद रहे|