तंजील हत्याकांड: पुलिस ने जारी की CCTV फुटेज, दिखे दो बाइक सवार

FARRUKHABAD NEWS POLICE राष्ट्रीय

NIA_murder12नई दिल्ली:एनआईए के अफसर तंजील अहमद की हत्या की गुत्थी को पुलिस सुलझाने में जुटी है। अभी तक सिर्फ बयानों के आधार पर ही जांच करने वाली पुलिस अब हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी और शादी का वीडियो खंगाल रही है। उसे उम्मीद है कि वीडियो से अहम क्लू मिल सकता है।

पुलिस ने हत्या के पहले का एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिसमें दो बाइक सवार एक तरफ जाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इन्हीं में एक बाइक पर सवार लोग हत्यारे हो सकते हैं। बता दें कि ये फुटेज रात 9 बजे की है और उसी रोड की है जहां डीएसपी तंजीम अहमद की हत्या हुई थी।

पुलिस के मुताबिक शादी स्थल से एक किलोमीटर दूर मधुर मेमोरियल स्कूल में ये सीसीटीवी लगा हुआ था जिसमें ये तस्वीरें कैद हुई हैं। इससे पहले बरेली जोन के आईजी विजय कुमार मीणा ने बताया कि शादी के वीडियो से इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा हो सकता है। आईजी के मुताबिक शादी में एक शख्स बिन बुलाया मेहमान था। अब उस शख्स की पहचान की जा रही है कि वो कौन था।

इसके अलावा पुलिस ने शादी का एक वीडियो भी अपने कब्जे में लिया है। वहीं तंज़ील की बेटी ने पुलिस को बताया है कि गोली चलाने वालों में एक सांवले रंग का तंदरुस्त इंसान था। बेटी ने उसे शादी में भी देखा था। अब जांच का सारा दारोमदार शादी के वीडियो पर है।

तंज़ील अपनी भांजी की शादी में आए थे। खास बात ये है की जब तंजीम पर हमला हुआ था उसके 1 घंटे पहले तंजील की कार उसके भाई लेकर सहसपुर गांव गए थे। तब हमला नहीं हुआ था। यानि हमलावर ये जानते थे कि तंजील कब गांव आएंगे।

बरेली के आईजी विजय कुमार मीणा ने आईबीएन7 संवाददाता हमें वो वीडियो मिल चुका है। परिवार के साथ बैठ कर देखा गया है। परिवार के ज़्यादातर लोग दिल्ली में हैं इसलिए एक टीम वीडियो लेकर दिल्ली गई है। पहचान की जा रही है कि वो कौन शख्स है जो बिना बुलाये शादी में पहुंचा था। हमें उस वीडियो से बड़ी लीड मिल सकती है।