लेखपाल भर्ती प्रक्रिया में अंको का खेल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

lekhpal bhrti1फर्रुखाबाद: लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगा कर अभ्यर्थियों ने जिला अधिकारी कार्यालय में पंहुचकर ज्ञापन दिया और उसमे हुई अनिमिताओ को उजागर करने की मांग की गयी|

जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रभारी जिलाधिकारी लोकपाल सिंह को ज्ञापन दिया| ज्ञापन में कहा गया है की राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा 13 सितम्बर को सम्पन्न हुई थी| परीक्षा परिणाम लिखित रूप से 12 दिसम्बर को एनआईसी पर निकाला गया| परीक्षा में पास हुये अभ्यर्थियों के अंको को सार्वजानिक नही किया गया| 15 मार्च 2016 को जिलाधिकारी कार्यालय में साक्षात्कार 21 मार्च तक सम्पन्न हुआ| अंतिम परिणाम 24 मार्च को निकला|

अंतिम परिणाम में भी पास हुये अभ्यर्थियों का भी अंको का विवरण नही दिया गया| अंतिम परिणाम में भी अधिकतर लोग पास हुये जिनका साक्षात्कार 15 मार्च को सम्पन्न हुआ| जिसमे 1 से 50 तक के अभ्यर्थी बुलाये गये| दो अनुपस्थित थे| उनको छोड़कर अन्य सभी को चयन हो गया| पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति/जनजाति व भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों का भी ध्यान नही दिया गया| अभ्यर्थियों ने मांग की है की 306 अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा परिणाम एवं साक्षात्कार के अंक प्रकाशितकरने की मांग की गयी है| इस दौरान हिमांशु पाल, विजय प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार, अनुराग सिंह, अखिलेश चन्द्र, कौशल मिश्रा, पवन कुमार, निर्देश कुमार, अशोक वर्मा, चन्द्रकांत, समीर पाण्डेय, प्रशांत मिश्रा आदि मौजूद रहे|