2017 की तैयारी: बूथ लेबल अभिकर्ता तैनात करने की अपील

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

baithk admफर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विधान सभा चुनाव की तैयारी बैठक जनप्रतिनिधियो के साथ सम्पन्न हुई| जिसमे उनको अपील करते हुये अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने कहा की सभी जनप्रतिनिधि अपने बूथ लेबल अभिकर्ता तैनात कर दे| जिससे मतदाता सूची का कार्य जल्द से जल्द सम्पन्न हो सके|

एडीएम मनोज सिंघल ने कहा की मतदाता सूची में किसी का नाम छुटना नही चाहिए| बूथों पर तैनात अभिकर्ता बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची बनबाने का कार्य करेगे| उन्होंने कहा जिन लोगो के नाम मतदाता सूची में नही है उन लोगो के नाम बढाये जाये और जिन लोगो के नाम गलत है उन्हें सूची से हटाया जाये| उन्होंने कहा सभी बीएलओ की तैनाती कर दी गयी है| जिस मतदान केंद्र में 1600 से अधिक मतदाता है उस मतदान केंद्र को अन्य जगह पर किया जायेगा| बसपा नेता रामनरेश गौतम ने कहा की कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के नगला फार्म में बूथ संख्या 284 पर केबल 400 बूथ है लेकिन उन्हें मतदान करने के लिये लगभग ढाई किलोमीटर दूर हंसापुर गौराई में जाना पड़ता है| इसके आलावा अन्य कई लोगो ने भी अपने विचार रखे|

इस दौरान एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार, एसडीएम कायमगंज, अजीत सिंह,तहसीलदार सदर आरपी चौधरी, भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, सचिन सिंह यादव लव, राजेश पाठक, बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम