फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) होली पर थाना क्षेत्र में जगह-जगह विवाद और फायरिंग की सूचना पर पुलिस एक पैर पर भागती रही| ग्राम चिलसरा के मजरा गढरियान नगला में दबंग द्वारा फायरिंग करने के दहशत में आये ग्रामीणों ने आखत नही डाले|
गुरुवार को गाँव के सभी ग्रामीण आखतडालने के लिये पंहुचे| तभी गाँव का ही एक दबंग पडोस गाँव के कुछ दलितों को लेकर आखत डालने के लिये आ गया| जिस पर ग्रामीणों ने विरोध कर दिया| ग्रामीणों ने कहा की नई प्रथा शुरू नही की जायेगी| यह लोग जंहा आखत डालते है वही डाले| इस पर दबंग भडक गया और उसने मौके पर दो फायर झोंक दिये| जिससे ग्रामीण बिना आखत डाले ही घर लौट गये| थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी का कहना है घटना के सम्बन्ध में कोई सूचना थाने में नही आयी|
वही थाना पुलिस ने ग्राम ऊगरपुर में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया| जिसमे पुलिस ने सेवानिवृत सीओ रामनिवास के भतीजे श्याम, भोला, गुड्डू व दूसरे पक्ष के गोपाल दीक्षित को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया|