फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (संविदा) कर्मचारी संघ ने दूसरे दिन भी जारी रहा| कर्मचारी ने मांग की है की जब तक नौ सूत्रीय मांगो को लेकर प्रमुख सचिव से वार्ता नही हो जाती तब तक धरना जारी रखा जायेगा|
मंगलवार को भी लाठी चार्ज के विरोध में सीएमओ कार्यालय पर धरना से रहे संविदा कर्मियों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री पंकज शुक्ला, फार्मोसिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री जितेन्द्र सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष चक्र सिंह, उत्तर प्रदेश एमपी डब्लू एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (संविदा) कर्मचारी संघ को अपना समर्थन दे दिया|
इस दौरान धरने पर बैठे कर्मचरियों ने कहा है की जब तक नौ सूत्रीय मांगो के साथ मुख्य सचिव से भेट नही हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा| इस दौरान डॉ० गौरव कुमार, महामंत्री अंकित दीक्षित, नरेन्द्र मिश्रा, साबिर हुसैन, दीप शिखा, नाजिया, नीतू चतुर्वेदी, ज्योति राठौर आदि मौजूद रहे|