अब सस्ते फोन में भी आप ले सकते हैं जियो का मजा

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

r-jio12नई दिल्ली:दुनिया में सबसे सस्ती कीमत पर 4जी डाटा सेवा मुहैया कराकर रिलायंस जियो ने इस टेक्नोलॉजी को और आकर्षक बना दिया है। लेकिन अगर आपको लगता है कि सिर्फ महंगे मोबाइल फोन में ही ये सेवा मिलेगी तो ऐसा नहीं है।

रिलायंस जियो के लॉन्च के साथ ही 4जी वोट फोन का बाजार गर्म हो गया है। बाजार में कई महंगे फोन मौजूद हैं, जिसमें ये सुविधा मिलती है। लेकिन हम आपको ऐसे फोन बता रहे हैं जो हर किसी के बजट में फिट हो सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम जियो के ही फोन एलवायएफ फ्लैम 3 का, जो महज 3 हजार में मिल जाएगा।दुनिया में सबसे सस्ती कीमत पर 4जी वोट सेवा मुहैया कराकर रिलायंस जियो ने इस टेक्नोलॉजी को और आकर्षक बना दिया है। 4 इंच के डिस्पले वाला ये फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। दूसरे नंबर पर है कार्बन क्वाट्रो जो आपको करीब 4500 रुपये में मिल जाएगा। इसमें 1 जीबी की आरएएम और इसकी स्टोरेज क्षमता 8 जीबी की है। जियो एलवायएफ विंड किफायत के मामले में तीसरे पायदान पर है, जिसकी कीमत है 5000 रुपये। इस फोन का डिस्पले 5 इंच का है और इसमें 1 जीबी का आरएएम है।

अगर आपको इनसे महंगे फोन चाहिए तो पेनासॉनिक आपको 5000 रुपये में मिल जाएगा। 5.3 इंच के इस फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है।पांचवे नबंर पर इंटेक्स का एक्वा सिक्योर जिसकी कीमत 7000 रुपये। एक्वा सिक्योर एक बड़ी खासियत है कि इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर लगा हुआ है। सस्ते दाम पर आपको 4जी वोट फोन टेक्नोलॉजी का मजा उठाना है तो आप इनमें से किसी भी फोन को चुन सकते हैं।