फर्रुखाबाद: तहसील सदर में शिकायत रजिस्टर ना लाने से एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी को बाहर निकाल दिया| तहसील दिवस में कुल 35 शिकायते आई जिसमे से केबल तीन का ही मौके पर निस्तारण हो सका|
सोमबार को एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह तहसील दिवस में फरियादे सुन रहे थे| तभी उन्होंने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी प्रकाश कुमार से शिकायत रजिस्टर तलब किया| जिस पर प्रकाश कुमार ने कहा की वह शिकायत रजिस्टर लेकर नही आया है| इस बात से एसडीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने कर्मचारी को बाहर कर दिया| तहसील दिवस में कुल 35 शिकायते आई जिसमे से केबल 3 का ही मौके से निस्तारण हो सका| तहसीलदार आर पी चौधरी भी मौजूद रहे|
पूर्व बीएसए के खिलाफ शिकायत
कायमगंज: कायमगंज में हुये तहसील दिवस में पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह के खिलाफ शिकायत की गयी| व्लाक के ग्राम दीपपुर नगरिया निवासी किरण मिश्रा अपनी पुत्री शिवानी मिश्रा को लेकर जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार के पास पंहुची और रोने लगी| उन्होंने डीएम को बताया की उनकी पुत्री उलियापुर विधालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत है| उसकी नियमित नियुक्ति में काउंसलिंग करायी थी| लेकिन तत्कालीन बीएसए योगराज सिंह ने उसे नियुक्ति पत्र नही दिया| डीएम ने बीएसए को जाँच करने के आदेश दिये है|
पांच में एक फरियादी को मिली निजात
तहसील अमृतपुर में आयोजित तहसील दिवस में केबल पांच शिकायते आयी| जिसमे से एक का ही निस्तारण हो सका| एसडीएम अमृतपुर हबलदार सिंह, तहसीलदार शेखआलम, थानाध्यक्ष श्रीनिवास आदि मौजूद रहे|