अधिकारियों के वयान पर भड़के कोरोना डियूटी में लगे चिकित्सक, काम पर जाने से इंकार

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोविड-19 अस्पताल बरौन में डियूटी पर तैनात चिकित्सक अधिकारीयों के वयान से भड़क गये है| उन्होंने फ़िलहाल काम पर जाने से इंकार कर दिया है| उनका कहना है कि वह चिकित्सकों से माफ़ी मांगे इसके बाद ही काम पर जायेंगे| उन्होंने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन भी किया|
नगर के ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हॉउस में कोविड-19 अस्पताल में डियूटी पर लगाये गये चिकित्सकों को रखा गया है| चिकित्सकों नें कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 अस्पताल में कुल 23 मरीज कोरोना संक्रमित रखे गये है| चार मरीज गुरुवार को और बढ़ गये है| उनकी देखभाल के लिए कुल 25 चिकित्सकों की तैनाती है|
अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन देनें की जिम्मेदारी ठेकेदार की है| जब मरीज कम खाना मिलने की शिकायत करते है तो अधिकारी यह वयान दे रहे है कि मरीजों का खाना डियूटी पर तैनात चिकित्सक खा जाते है| इस तरह के वयान से गुरुवार को चिकित्सक भड़क गये|  उन्होंने फ़िलहाल काम पर जानें से इंकार कर दिया|
अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ० ऋषि गुप्ता नें जेएनआई को फोन पर बताया कि जब तक अधिकारी आकर माफ़ी नही मांगेंगे तब तक वह दूसरी शिफ्ट की डियूटी पर नही जायेंगे|
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें जेएनआई को बताया कि मामला उनके संज्ञान में अभी नही है| शाम को बैठक बुलायी गयी है| यदि कोई समस्या होगी तो उसे समाप्त किया जायेगा|